Breaking News
Home / अपराध / घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर पिता के साथ मिलकर शव जलाया |

घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर पिता के साथ मिलकर शव जलाया |


ग्वालियर : 04/01/2025 : थाटीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पति दीनू टैगोर और उसकी पत्नी चंचल राजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया | झगड़े के बाद नाराज पत्नी गुस्से में घर से निकल गई पीछे से पति पत्नी को मनाने पहुंचा और गला घोंटकर व पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी | हत्या के बाद उसने मुरैना में रहने वाले अपने पिता को फोन पर सूचना दी पिता ने कहा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दो | कुछ ही देर में पिता एंबुलेंस लेकर आ गया और शव को एंबुलेंस में रखा और मुरैना ले जाकर जला दिया | हत्या कर शव ठिकाने लगाने के बाद हत्यारा पति अपनी ससुराल पहुंचा, और सुबह उनके साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई | पुलिस जांच में पति और ससुर का कारनामा उजागर हुआ | कैमारा गाँव में पुलिस ने खेत से कुछ हड्डियां व राख़ भी समेटी है | शव व आस्थियां कुछ न मिलने के बाद अब पुलिस शव को उठाते हुए फुटेज व पिता पुत्र के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत बनाकर पेश करेगी |

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow