भोपाल : 31/12/2024 : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के आह्वान पर भोपाल के दवा व्यापारियों ने भी दवाओं के ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर आक्रोश जताया है | भोपाल केमिस्ट्स एसोसिएशन ने भी बैठक बुलाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी भेजकर ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगाने की मांग की है | संगठन के प्रेसिडेंट जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि इस पत्र में लिखा गया है कि फूड डिलीवरी कंपनी और फार्मास्युटिकल की एक कंपनी से साझेदारी के जरिए दस मिनट में दवा की डिलीवरी का काम जोखिम भरा होगा | इससे आम जनता को बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि इस सिस्टम में दवाओं की डिलीवरी गलत तरीके से होती है, किस दवा को कितने टेंपरेचर में मेंटेन करना है या किस तरीके से उसको स्टोर करना है, या फिर प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग रोकना हो, यह सब सिर्फ रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट उपस्थिती में ही बेची जाए तभी यह संभव है | पत्र में नियम कानून बताते हुए लिखा है कि यह इन नियमों का उल्लंघन होगा |
