भोपाल : 31/12/2024 : बैरसिया ब्लॉक के चटखेड़ा में सामुदायिक भवन के पास 4 साल पहले नल जल योजना के तहत खोदा गया बोरवेल पानी नहीं निकलने के कारण उसे खुला ही छोड़ दिया गया | जबकि पास के ही मैदान में बच्चे खेलते हैं, वहीं चौकी बड़ली में भी नल जल योजना के तहत पीएचई ने बोर कराया था, लेकिन काफी खोदने के बाद भी यहां पानी नहीं निकला तो अफसरों ने ही गाँव में दूसरी जगह बोर करा दिया | इसी तरह जैतपुरा पंचायत में तो लगभग सभी बोरवेल खुले पड़े हैं | ग्रामीण इन्हें पत्थरों से ढँकते भी हैं तो असामाजिक तत्व इन्हें हटा देते हैं | फिर भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है जिनसे कभी भी जनहानि होने का खतरा बना रहता है | इधर पीएचई के कार्यपालन यंत्री पंकज राव का दावा है कि यदि कोई बोरवेल सफल नहीं होता है तो हम उसे उचित ढंग से बंद कर देते हैं, फिर भी कहीं बोरवेल खुले पड़े हैं तो हमें बताएं हम उसे बंद करवा देंगे |
