भोपाल : 04/01/2025 : ड्रग्स तस्करी अब भोपाल में भी बड़ी संख्या में होने लगी है | पिछले 3 साल में ड्रग्स तस्करी के मामले 4 गुना बढ़े हैं | सिर्फ भोपाल में ही 2024 में 21 करोड़ से अधिक का ड्रग्स क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था | पिछले साल 21 जगह ड्रग्स पकड़ा गया, ड्रग्स खपाने आए 95 तस्कर गिरफ्तार भी किए गए | ड्रग्स तस्करी में अब महिलाओं को अधिक शामिल किया जा रहा है | पिछले साल 15 से ज़्यादा महिलाएं पकड़ी गईं | ड्रग्स तस्करी के लिए महिलाओं को ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कराई जाती है | सफर के दौरान बैग दूसरी बर्थ के नीचे रखती हैं, ताकि चेकिंग होने पर पकड़ में न आए | पूरे सफर में उनकी नजर सिर्फ बैग पर ही होती है | ट्रेन से उतरते ही यह माल सिर्फ कोड वर्ड के आधार पर आगे बढ़ाया जाता है | क्राइम ब्रांच ने इससे पहले कार की इंजन में छिपाकर लाया गया ड्रग्स पकड़ा था | भोपाल में पकड़ी गई 36 किलो चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 करोड़ 50 लाख रु. थी | भोपाल में दो रास्तों से ड्रग्स आ रहा है, इसका खुलासा 25 नवंबर को पकड़े गए राजस्थान के तस्कर फराज खान ने किया था | नारकोटिक्स इंदौर की टीम ने इसे 30 किलो ब्राउन शुगर के साथ भोपाल से गिरफ्तार किया था | फराज उसी गाँव देवल्दी का रहने वाला है जहां शोएब लाला रहता है | बता दें कि भोपाल में पकड़ी गई 1814 करोड़ एमडी ड्रग्स मामले में शोएब लाला फरार है |
