भोपाल ( कशिश मालवीय ) दिलीप गुप्ता के खिलाफ 13 सितंबर 2024 को विनीत जैन ने शिकायत की थी , इसमें आरोप लगाया था कि दिलीप ने डीजी मिनिरल्स प्रा. लिमि. और श्री मां सीमेंटेक प्रा. लिमि. में निवेश के नाम पर 35.75 करोड़ रुपए लिए उन्हें माइनिंग व्यवसाय में अधिक फायदा और कंपनी डायरेक्टर बनाने का भरोसा दिलाया था | पैसे लौटने के लिए आरोपी ने बंद खाते और ब्लॉक खाते से फर्जी चेक जारी किए , जो बाउंस हो गए थे | शुक्रवार को जांच के दौरान इस मामले में भोपाल ईओडब्ल्यू ने कारोबारी दिलीप कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापा मारा दो टीमों ने यह कारवाई अलग – अलग जगहों पर की , एक टीम ने उनके 6-7 पारिका सोसायटी , फेस -2 चुनाभट्टी स्थित आवास पर , वहीं दूसरी टीम ने एमपी नगर जोन -2 स्थित दफ्तर पर तलाशी ली ईओडब्ल्यू को उन दस्तावेजों की तलाश थी जिन्हें नोटिस देने के बावजूद आरोपी पक्ष ने उपलब्ध नहीं कराया था | इनमें निवेश के नाम पर ली गई 6.89 करोड़ की रकम से जुड़े दस्तावेज , शिकायतकर्ता की दो संपत्तियां गिरवी रखकर दिलाए गए 11.15 करोड़ के लोन का रिकॉर्ड भी शामिल हैं | विभाग का कहना है कि तलाशी अदालत से बीएनएसएस की धारा – 96 के तहत जारी सर्च वारंट के आधार पर की गई | अब जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच , लेन – देन और संभावित फर्जीवाड़े के पूरे नेटवर्क की पड़ताल करेगी |
Lok Jung News Online News Portal