भोपाल ( कशिश मालवीय ) राजधानी भोपाल में एसआईआर के कार्य में चल रही सुस्ती, सख्ती के बाद बढ़ी तेजी से रफ्तार 19 नवंबर तक 21 लाख दर्ज मतदाताओं में से 3,04,319 वोटरों से गणना पत्रक लिए जा चुके थे , लेकिन इनमें से सिर्फ 14.31% पत्रक ही बीएलओ एप पर अपलोड हुए पीछे चल रहे कार्य को देखते हुए कलेक्टर कौशेलेंद्र विक्रम सिंह ने बीएलओ की मदद के लिए सहयोगियों को लगाया , मॉनिटरिंग के लिए नए अधिकारी लगाए इसके बाद रविवार शाम प्रतिशत बढ़कर 31.30% हो गया , कलेक्टर का कहना है कि 4 दिसंबर की डेडलाइन से पहले पूरा काम कर लिया जाएगा |
सीईओ संजय झा ने निर्देश दिए हैं कि एसआईआर में बीएलओ की मदद नहीं करने वाले आरआई , पटवारी और अन्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी | उनका कहना है कि फील्ड पर सिर्फ बीएलओ काम कर रहे हैं , जबकि अन्य सिर्फ फोन कर रहे हैं |
अलग – अलग ज़िम्मेदारी तय की गई बीएलओ का काम सिर्फ गणना पत्रक बांटना और उनके फार्म को कलेक्ट करना तय किया गया है सहयोगियों की ड्यूटि फॉर्म की जांच कर उनको ऑनलाइन दर्ज करना है।
24 घंटे काम हो सके इसके लिए अलग – अलग अफसर की ड्यूटि लगाई गई है शिफ्ट के हिसाब से गणना पत्रक भरने का काम करवाया जा रहा है
काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए पोर्टल लॉन्च कराया गया , ताकि 2003 की स्थिति में डाटा को आसानी से सर्च किया जा सके |
राजनीतिक दलों के बीएलए सक्रिय किए गए ताकि नियम अनुसार 50-50 फॉर्म कलेक्ट कराए जा सकें | प्रोत्साहन योजना शुरू की गई , ताकि अच्छा काम करने वाले बीएलओ और एसडीएम , तहसीलदार काम जल्दी करें |
Lok Jung News Online News Portal