भोपाल ( कशिश मालवीय ) रक्षाबंधन के त्योहार में भोपाल से विभिन्न शहरों की ओर आने – जाने वाले यात्रियों को बस ऑपरेटर की मनमर्जी का सामना अपनी वापसी की यात्रा के दौरान करना पड़ा है सामान्य दिनों की बराबरी में बस का किराया दो – तीन गुना ज्यादा वसूला जा रहा है , जिससे यात्रियों के बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है |
भोपाल से पुणे जाने वाले यात्रियों से जहां आम दिनों में 1200 रु किराया लिया जाता है , वहीं अब बस ऑपरेटर वापसी की भी कीमत वसूलते हुए 1800 से 5000 रू तक जार्ज कर रहे हैं | इसी तरह मुंबई का किराया जो समान्या रूप से 1100 होता है , उसे बढ़ाकर 2600 तक वसूला जा रहा है |
रविवार को हलालपुरा बस स्टैंड से इंदौर जा रहीं महिला यात्री ने बताया कि भोपाल से इंदौर के लिए आमतौर पर 450 रू किराया होता है , लेकिन उनसे 800 रू लिए गए | यही हाल सागर और राजगढ़ रोड का भी है , जहां अधिकतम 250 से 300 रू का किराया होने के बावजूद 500 तक वसूली की | सागर रवाना हुए सुनील कुमार व राजगढ़ रवाना हुए अजय से ढाई गुना तक किराया लिया गया |
टैक्सियों ने भी फायदा उठाया अनधिक्रत टैक्सी चालकों द्वारा भी शहर के प्रमुख बस स्टैंडों से भोपाल से इंदौर जाने वाले यात्रियों से 700 से 800 रू प्रति सीट तक वसूले गए जबकि इन गाड़ियों पर किसी प्रकार की वैधता और यात्रियों की सुरक्षा गारंटी नहीं होती | इस मनमर्जी पर परिवहन विभाग और प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई होती नहीं दिख रही है |
कार्रवाई करेंगे बस चालकों की मनमर्जी पर भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि बसों में ज्यादा किराया नहीं लिया जाना चाहिए यदि कोई ऑपरेटर ऐसा कर रहा है , तो यात्रियों की शिकायत आते ही कार्रवाई की जाएगी |