इंदौर के कॉमेडियन जाकिर खान की वेबसीरीज चाचा विधायक है हमारे तो आपने देखी ही होगी | इसमें मुख्य किरदार अपना रुतबा दिखाने के लिए विधायक को अपना चाचा बताता है | यह तो फिल्मी कहानी है ऐसी असली कहानी इंदौर – भोपाल स्टेट हाईवे पर 6 अगस्त को नजर आई |
यहां हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल ने भौंरासा टोल प्लाजा पर जमकर गुंडागर्दी की | इसके वीडियो सामने आए हैं | हाथ में लाठी लिए निखिल टोलकर्मियों को गालियां दे रहा है | कहता है – हमारे चाचा विधायक हैं… मेरी बात सुन , विधायक जी के नाम पर यहां से सारी गाड़ियां फ्री में निकलेंगी | वह पुलिसकर्मी से भी बहस करता है और बारिकेड्स फेंकता दिख रहा है | विधायक के भतीजे का इतना गुस्सा सिर्फ इसलिए कि कर्मी ने उससे कार का टोल मांग लिया था | टीआई प्रीति कटारे ने बताया कि ने टोल मैनेजर राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर निखिल पर गाली – गलौच और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है |
एमबीबीएस है निखिल , इंदौर में प्रेक्टिस निखिल चौधरी विधायक मनोज चौधरी के बड़े भाई किसान नेता बलराम चौधरी का बेटा है | वह एमबीबीएस डॉक्टर है और इंदौर के निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करता है |
विधायक के भाई बोले बेटा समझाने गया था विधायक मनोज चौधरी अमेरिका के बोस्टन शहर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लैजिस्लेटर ( एनसीएसएल ) के वैश्विक सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं | उनके बड़े भाई और निखिल के पिता बलराम चौधरी का कहना है कि 6 अगस्त को बेटा अपने ससुराल सीहोर गया था | वहां से लौट रहा था , टोल कर्मचारी क्षेत्र के ही लोगों से विवाद कर धमका रहा था | मदद के नाते निखिल ने कर्मचारी से कहा , ये स्थानीय लोग हैं , इन्हें क्यों रोक रहे हो जाने दो इस पर कर्मचारी ने निखिल से गाली – गलौच कर दी इस पर उसे भी गुस्सा आ गया मामला उसी दिन खत्म हो गया था |
हफ्ते भर पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा विधायक गोलु शुक्ला को तलब किया था | गोलु के बेटे रुद्राक्ष ने 21 जुलाई को महाकाल मंदिर और अप्रैल में चामुंडा माता मंदिर में पुजारी और सुरक्षार्मियों से दुर्व्यवहार किया था | प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा था, कि यदि भविष्य में बेटे से गलती होती हे तो उसकी ज़िम्मेदारी विधायक की होगी | लेकिन , नसीहत काम नहीं आई |