इंदौर,शहर में रावजी बाजार पुलिस ने बच्चा बैचने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 6 महिलओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है | एक आरोपी फरार है पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 2 माह के बच्चे के लिए 10 लाख रूपए में डील की थी , इस राशि में से 4 लाख रूपए बच्चे की माँ को मिलना तय हुआ था | दो मुख्य महिला आरोपी केयर टेकर सेंटर की आड़ में बच्चा खरीदने – बेचने का काम करती हैं | एडिशनल डीसीपी दीशेष अग्रवाल ने बताया बच्चा बेचने वाली माँ सोनू बिन निवासी गुजरात को भी आरोपी बनाया है | अन्य आरोपियों में प्रमिला पति अविनाश साहू निवासी मयूर नगर वंदना पति राजू मकवाना निवासी टॉवर चौराहा , पूजा वर्मा , नीलम वर्मा , नीतू शुक्ला निवासी इंदौर , रानू उर्फ पूजा निवासी नागदा , संतोष शर्मा , विजय मोगकार निवासी उज्जैन , विरेश जाटव निवासी मैनपुरी उप्र शामिल हैं पुलिस को फरियादी से शिकायत मिली थी कि शहर में एक बच्चा बेचने वाली गैंग सक्रिय है | पुलिस के मुताबिक , अलग – अलग नौकरीपेशा महिला गैंग से जुड़कर बच्चा बेचने की डील करती है |
वंदना सक्सेना ने बताया कि वह एक नर्सिंग सेंटर चलाती हैं | दोनों ने पूजा वर्मा का नाम लिया , जो घरों में झाड़ू – पोंछा लगाने का काम करती है , पूजा वर्मा से पूछताछ में नीलम वर्मा का नाम सामने आया , जो विजय नगर स्थिर एक आईवीएफ सेंटर में काम करती है | नीलम ने संतोष शर्मा से संपर्क कर कहा था कि यदि बच्चा हो तो बताना | जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को नीतू शुक्ला के बारे में जानकारी मिली , जो एक मैरिज ब्यूरो चलाती है | नीलम ने ही प्रिय माहेश्वरी ( राठी ) से संपर्क किया था , प्रिय के खिलाफ पहले से ही शादी का झांसा देकर एक लाख रूपए ठगने की शिकायत दर्ज है | प्रिय की गैंग में 3-4 महिलाएं शामिल हैं , जो शादी के नाम पर लोगों को ठगती थीं |