भोपाल ( कशिश मालवीय ) भोपाल में नकली सोना असली बता कर गिरवी रखकर यूको बैंक की चार ब्रांचों से लगभग 25 करोड़ के लोन लेने का मामला सामने आया , सीबीआई ने 9 मई को एफआईआर दर्ज की थी , जबकि शिकायत उसे मार्च 2025 में मिली थी |
एफआईआर में बैंक के लिए लिस्टेड शहर की 3 वैल्यूअर और फर्म्स उनके मालिकों को नामजद किया गया , वहीं कुछ अज्ञात बैंक कर्मचारियों की भूमिका पर भी संदेह है जांच में सामने आया कि इन वैल्यूअर फर्म्स ने 296 फर्जी गोल्ड लोन में गिरवी रखे नकली सोने को असली बताकर सर्टिफिकेट जारी किए , जिसका आधार पर बैंक ने करोड़ों के लोन पास कर दिए | यूको बैंक भोपाल के डीजीएम लोकेश कुमार बोले – यूको बैंक की 4 ब्रांच से लिए गए गोल्ड लोन के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है | ज़िम्मेदारी तय होते ही संबंधितों को चार्ट शीट करी करेंगे |
लालघाटी 121 केस रू 10 करोड़ , पिपलानी 92 केस रू 8.25 करोड़ , मारवाड़ी 73 केस रू 6.50 करोड़ ,गुलमोहर 10 केस रू 45 करोड़ वैल्यूअर फर्म्स… एफआईआर में वैल्यूअर फर्म्स , दीपक सोनी ( सौभाग्य ज्वैलर्स ) ,संदीप सोनी (कंचन ज्वैलर्स ) , दीपक सोनी ( गौरी आभूषण ) को नामजद किया गया है |