भोपाल ( कशिश मालवीय ) पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने प्रदेशभर के ज़ोनल एडीजी / आईजी पुलिस कमिश्नर ( भोपाल – इंदौर ) और सभी जिलों के एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महिला सुरक्षा की समीक्षा की | उन्होंने निर्देश दिए कि धार्मिक आधार पर किसी भी बालिक का शोषण ण हो , इसके लिए विशेष सतर्कता डीजीपी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वाले मजनूं किस्म के तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो | गर्ल्स स्कूल – कॉलेज के आसपास नियमित पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए , ताकि छेड़खानी की घटनाओं पर रोक लगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक गर्ल्स और वर्किंग वुमन हॉस्टल से समन्वय के लिए बीट प्रभारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए | किसी भी प्रारंभिक शिकायत पर तुरंत और गंभीरतापूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित हो | नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी पर विशेष संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए शीघ्र बरामदगी की जाए |
ड्रग माफियाओं के खिलाफ सुनियोजित अभियान चलाए डीजीपी ने निर्देश दिए कि नशे से दूरी जरूरी अभियान की तरह ही ड्रग माफियाओं पर भी पूरी ताकत से अभियान चलाया जाए | अपने क्षेत्रों में ड्रग्स के हॉटस्पॉट और संवेदनशीलता इलाकों की पहचान कर वहां माफिया नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति अपनाई जाए |
पुलिसींग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश डीजीपी ने कहा कि जनता से प्राप्त आवेदनों का समाधान हो | साथ ही अधीनस्थ स्टाफ की समीक्षा करते हुआ अटैच स्टाफ को उनकी मूल पदस्थापना पर भेजा जाए और सभी का नियमानुसार रोटेशन सुनिश्चित किया जाए , खासकर उन वाहन चालकों का जो वर्षों से एक ही अधिकारी या थाने में जमें हुए हैं |
महिला अपराधों की समीक्षा बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक ( महिला सुरक्षा एवं कल्याण शाखा ) अनिल कुमार ने ऑपरेशन मुस्कान ऑपरेशन हेल्पिंग हैंड और महिला अपराधों से जुड़ी विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सुधार संबंधी दिशा – निर्देश दिए | डेली सिचुएशन रिपोर्ट में सुधार व मैदानी अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया |