भोपाल ( कशिश मालवीय ) मध्यप्रदेश पुलिस ने कानूनी सख्ती के साथ – साथ सुधार और सामाज के लिए निश्चित अधिकार व्यवहार का ध्यान रखा है पुलिस ने अभियान के अंतर्गत ऐसे गुंडा और निगरानी बदमाशों को माफी दी है जो लंबे समय से निष्क्रिय थे जिनके खिलाफ कई वर्षों से कोई आपराधिक गतिविधि दर्ज नहीं हुई उन्हें गुंडा एवं निगरानी सूची से हटाया गया है इसके साथ ही जिन गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की म्रत्यु हो चुकी है उन्हें भी सूची से हटाया गया है इन गुंडा और निगरानी बदमाशों द्वारा मजदूरी व्यापार या निजी नौकरी जैसे कामों से अपनी आजीविका चलाई जा रही है इसके चलते इन्हें सुधार की श्रेणी में मानते हुए राहत दी गई
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के चारों जोन में नए 202 गुंडा और 25 निगरानी बदमाश लिस्ट में जोड़े गए हैं इनमें से 74 गुंडा व निगरानी बदमाशों के नाम हटाए गए हैं |
पुलिस का तर्क है कि लगातार शांतिपूर्ण व्यवहार और सामाजिक गतिविधियों में संलिप्तता को देखते हुए इनके नाम सूची से हटाए गए
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का स्पष्ट कहना है कि यह राहत किसी सिफारिश या दबाव में नहीं दी गई है यह नीति बताती है कि कानून – व्यवस्था के साथ – साथ सुधार और समाज की मुख्यधारा में लौटने वालों को भी मौका दिया जा रहा है
डीसीपी जोन 4 मयूर खंडेलवाल का कहना है कि 1 नवंबर से चल रहे अभियान के अंतगर्त वर्तमान में सक्रिय 80 गुंडों और 6 बदमाशों को सूची में जोड़ा गया है |
Lok Jung News Online News Portal