उज्जैन : 07/09/2024 : उज्जैन में दिन दहाड़े फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म का मामला देशभर में तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि दुष्कर्म की यह घटना है ही शर्मसार कर देने वाली | दुष्कर्म के आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वीडियो बनाने वाला आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन घटना सामने आने के बाद मोबाइल नंबर की लोकेशन बार-बार बदल रही है | इस घटना से सियासत तक गरमा गई है, राहुल गांधी ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि उज्जैन और सिद्धार्थ नगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है | महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के साथ रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है | प्रचार केन्द्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है जिसका सबसे ज़्यादा शिकार महिलाएं हो रही हैं | प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा उज्जैन में दिन दहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है, घटना के समय रास्ते से गुजर रहे लोग घटना के वीडियो बनाते रहे, उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है | इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने बयानों में इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है | इन बयानों के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि मप्र में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है | यहां कानून अपना काम करता है और करेगा | कोई आपके कहने से कानून अपना काम नहीं करेगा | प्रदेश में कहीं कोई घटना होती है तो तुरंत उस पर कार्यवाही की जाती है | इस घटना में भी पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजने का काम किया है | कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है तो हर प्रकार की घटना –दुर्घटना को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है, कांग्रेस हर किसी मुद्दे पर राजनीति कर रही है, और शांति के टापू मप्र का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |
Home / अपराध / उज्जैन की घटना पर सियासत गरमाई, जीतू पटवारी और कमलनाथ ने अपने बयानों में इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया |
Check Also
बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपी बेटे जीशान को भी मारना चाहते थे, लेकिन उनकी योजना असफल रही एक आरोपी अब भी फरार |
🔊 पोस्ट को सुनें मुंबई/उज्जैन : 15/10/2024 : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ एनसीपी …