Breaking News
Home / अपराध / क्राइम ब्रांच से बचने के लिए 28 वर्षीय गैंगस्टर ने तालाब में लगाई छलांग बना मौत का कारण

क्राइम ब्रांच से बचने के लिए 28 वर्षीय गैंगस्टर ने तालाब में लगाई छलांग बना मौत का कारण


इंदौर शहर में आतंक मचाने वाले गैंगस्टर 28 वर्षीय युवक के 32 से अधिक अपराध कर सलमान लाला उर्फ शाहनवाज की सीहोर बायपास पर क्राइम ब्रांच की घेराबंदी से बचने के लिए उसने तालाब में छलांग लगा दी | जिससे उसकी मौत हो गई , युवक का शव दो दिन बाद मिला | इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल से ही उसके पीछे लगी थी , उसके साथ  उसका भाई शादाब उर्फ सिध्दू और तीन अन्य बदमाश भी थे | सलमान लाला पर हत्या के प्रयास , लूट , दुष्कर्म , आड़ीबाजी मारपीट और एक्स्टॉर्शन के करीब 32 अपराध दर्ज हैं |

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सलमान उर्फ शाहनवाज ( 28 ) पिता मोहम्मद निजाम निवासी नया बसेरा इंदौर से सागर गया था | सागर जेल में भाई शादाब उर्फ सिध्दू को लेने पहुंचा था , जो जमानत पर छूटा था , इनके साथ अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग ( 27 ) निवासी चोटी खजरानी , कुलदीप साल्दे ( 27 ) निवासी शीतल नगर और सौरभ राठौर ( 26 ) निवासी आदर्श मेघदूत नगर भी थे | मुखबिर से सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से इंदौर के बीच दो अलग – अलग टीमें तैनात की थीं | जब टीम ने सीहोर बायपास पर सलमान के भाई सहित चारों बदमाशों को दबोच लिया , सलमान टीम को देख तालाब की ओर भाग गया | पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल , 2 जिंदा कारतूस , एक चाकू और उनकी स्कॉर्पियों जीप जब्त की है , कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने ड्रग पैडलर पीयूष चौहान और सत्यम जैन को 11.52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था | इन्हीं की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान लाला और अरुण के पीछे लगी थी |

आरोपी सलमान की गाड़ी के पीछे क्राइम ब्रांच के एसआई अक्षय खड़िया की टीम लगी थी | सीहोर बायपास पर अचानक बदमाशों ने कार रोक दी वे लघुशंका के लिए उतरे थे , तभी टीम ने इनकी घेराबंदी की पुलिस को देख सलमान बायपास से खेत की ओर भागने लगा | टीम ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया पर वह नहीं मिला | संभवत: जवानो से बचने के लिए वह लसूड़िया परिहार गांव के तालाब की रैलिंग फांदकर उसमें कूद गया था | उन्होंने शुक्रवार देर रात तक वहां सर्चिंग की , शनिवार सुबह एसडीआरएफ और स्कूबा डायवर्स ने भी सर्चिंग की लेकिन कुछ पता नहीं चला | हालांकि तालाब किनारे सर्चिंग में लोडेड पिस्टल और चप्पल मिली , रविवार दोपहर 3:45 बजे ग्रामीणों ने तालाब में शव देख सूचना दी | शव की शिनाख्त गैंगस्टर सलमान लाला के रूप में हुई |

इधर मौत के बाद सलमान के परिजनों ने क्राइम ब्रांच टीम पर आरोप लगाएं हैं कि सलमान को डुबोकर मारा है | हालांकि अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा | फिलहाल जांच की जा रही है |

सलमान लाला ने एमआईजी इलाके में खुद की गैंग खड़ी कर ली थी | ड्रग्स , एमडी , गांजे और शराब के नशे में इसने साथियों के साथ मिलकर कई संगीन वारदातें कीं | हर बार जेल से छूटते ही वह फिर अपराध करने लगता था | उसने अपहरण और बलात्कार का अपना पहला अपराध 13 साल पहले यानी 15 साल की उम्र में किया था

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow