सागर : 07/01/2025 : चूना फैक्ट्री के पास फोरलेन निर्माण का काम चल रहा है | छतरपुर जिले की मड़देवरा पंचायत गाँव के हल्ले यादव, सुखदीन, रामू , परमानंद और जयराम कंपनी की बोलेरो से पाडाझीर में सड़क निर्माण के लिए काम पर जा रहे थे | जीप यूपी निवासी राजेश चौहान चला रहा था | साथ में साथी आनंद भी था | चूना फैक्ट्री के पास मजदूरों से भरी बोलेरो की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें | जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लोगों ने जेसीबी बुलाकर जीप में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला एंबुलेंस समय पर न मिलने से हल्ले यादव, सुखदीन, परमानंद और आनंद पटेल की मृत्यु हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं |
Check Also
गोल्ड लोन में गिरवी रख नकली सोने को असली बताकर सर्टिफिकेट जारी करवाकर 25 करोड़ का घोटाला किया
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) भोपाल में नकली सोना असली बता …