भोपाल : 06/01/2025 : पिछले कुछ समय से शहर के स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं, शनिवार को करीब 200 जवानों ने शाम 6 बजे से एक साथ कार्यवाही शुरू कर 15 स्पा सेंटरों पर दबिश दी | इनमें बागसेवनिया का ग्रीन वैली स्पा सेंटर, नक्षत्र मानसरोवर कॉम्प्लेक्स एमपी नगर, मिकासो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर आरके टॉवर एमपी नगर और वैलनेस स्पा कमला नगर से 68 युवक युवतियां देह व्यापार में लिप्त मिले | इनमें 35 युवती, महिलाएं और 33 पुरुष शामिल हैं | दबिश के समय कई जगह लड़के-लड़कियां आपत्तीजनक हालत में मिले | पुलिस को देख कई लोगों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया | इन सेंटरों पर बड़ी मात्रा में आपत्तीजनक सामग्री, बीयर की बोतल, शक्तिवर्धक दवाएं बरामद हुई हैं | पकड़े गए लोगों में कई दलाल और ग्राहक शामिल हैं | कई सेंटर से डायरी मिली हैं, कार्यवाही की खबर लगते ही कई स्पा सेंटर का स्टाफ ताला डालकर गायब हो गया | इन चारों सेंटरों पर हर उम्र की लड़की मौजूद थी, ग्राहकों को पसंद कराने के लिए मोबाइल पर प्रोफाइल भेजी जाती थी | कई दलालों के मोबाइल में लड़कियों की प्रोफाइल मिली है | कई लड़कियां बाहरी शहरों की मिली हैं, पुलिस का मानना है कि इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं | बागसेवनिया थाने के दो आरक्षक भी क्राइम ब्रांच की रडार पर हैं |
