Breaking News
Home / घूमता आईना / शुरुआती बारिश में छलनी हुई राजधानी सड़कों को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई

शुरुआती बारिश में छलनी हुई राजधानी सड़कों को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई


भोपाल ( कशिश मालवीय) मानसून की शुरुआती बारिश में छलनी हुई राजधानी की सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है | विभाग ने गुरुवार को एक्जीक्यूटिव इंजीनियर स्तर के अधिकारियों की एक पाँच सदस्यीय कमेटी बना दी | प्रभारी अधिक्षण यंत्री एचएस जैसवाल को समिति का अध्यक्ष  बनाया गया है |

ईएनसी केपीएस राणा की ओर से जारी पत्र में कमेटी को निर्देश दिए        गए हैं कि डॉ दिन में शहर कि सभी सड़कों का निरीक्षण कर चीफ इंजीनियर के माध्यम से नोडल ऑफिसर प्रभारी कार्यपालन यंत्री  आशीफ मंडल को रिपोर्ट सौंपी | समिति को 12 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक अपनी रिपोर्ट देना है | खासकर डीएलपी ( डिफ़ेक्ट  लायबिलिटी पीरियड ) के तरह आने वाली सड़कों को अलग से चिन्हित करें |

गड्ढे भरने के बाद फोटो अपलोड करना जरूरी होगा जिन जगहों पर पानी भरा है , वहां सफाई करके पानी निकाला जाएगा और पेवर ब्लॉक लगाकर गड्ढों को भरा जाएगा | विभाग ने निर्देश दिए हैं , कि 20 जुलाई तक सभी सड़कों को ठीक किया जाए | जहां भी गड्ढे भरे जाएंगे , उनके जियो टैग  फोटो खींचकर अपलोड करना जरूरी होगा | यह भी कहा है कि सड़कों को स्थाई रूप से ठीक करने का एक्शन प्लान बनाएं| ताकि ठेकेदार से ही इनकी मरम्मत कराई जाए | ये पांचों इंजीनियर सुबह 10 बजे सभी सड़कों के गड्डे मुआयना करेंगे | विभाग ने 20 जुलाई तक सभी सड़कों को ठीक करने का निर्देश दिए हैं | यदि ठेकेदार मरम्मत में आनाकानी करते हैं तो सड़क के गड्ढे भरकर उसकी राशि ठेकेदार की  परफार्मेंस गारंटी से वसूली जाएगी |

About Saifuddin Saify

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow