भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अपनी तय तारीख 8 अगस्त से दो दिन पहले ही समाप्त हो गया | स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सत्र में सभी 14 विधेयक और वित्तीय व लोक महत्व के विषय आए | प्रथम अनुपूरक मांगों को स्वीक्रति मिल गई | सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से बेहतर हमारी विधानसभा चल रही है | संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस सत्र को एक नई ऊंचाई मिली | नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बैठकों को लेकर तारीफ कि | 12 दिन के मानसून सत्र में कुल 8 बैठकें हुईं | वित्त वर्ष 2025 – 26 की पहली स्प्लीमेंट बजट को मंजूरी दी गई | इस दौरान कुल 14 विधेयक पारित किए गए | 51 रिपोर्ट पेश की गईं | विधायकों की ओर से कुल 3377 प्रश्न लगाए गए | इनमें 1718 तारांकित 1659 अतारांकित थे | ध्यानाकर्ष्ण की कुल 840 सुचनाएं विधायकों ने दी , जिनमें से 32 को ग्राहा किया गया | शून्यकाल 308 सूचनाएं एवं 592 याचिकाएं दी आईं |