भोपाल ( कशिश मालवीय ) अयोध्या नगर इलाके में मिनाल गेट नंबर – 03 के सामने स्थित पेट्रोल पंप भराने को लेकर हुए विवाद में तीन बदमशों ने बीएएलएलबी के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी | उसका साथी भी घायल है , घटना बुधवार की सुबह करीब 4 बजे हुई जब छात्र अपने साथी के साथ नाश्ता करने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन जा रहा था | वह बाइक में पेट्रोल भराने पंप पर पहुंचा , तभी दूसरी तरफ से आए एक्टिवा सवार बदमाश पहले पेट्रोल भराना चाहते थे | छात्र ने आपत्ति की तो झगड़ा होने पर बदमशों ने चाकू से हमला कर दिया | घटना के समय पंप के चार कर्मचारी मुक दर्शक बनकर घटना देखते रहे | किसी ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बदमाश की पहचान कर ली है इधर पीएम के बाद परिजन शव लेकर बीना रवाना हो गए |
अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लील्हारे के मुताबिक , मूलत: बीना निवासी 22 वर्षीय संस्कार बाबेले इंदौर में रहकर बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रहा था | मंगलवार की शाम करीब 7 बजे वह अयोध्या नगर के महावीर अपार्टमेंट में रहने वाले बीना निवासी अपने साथी अनमोल दुबे के पास आया था | भोपाल दोनों को साथ में बीना जाना था | रात में संस्कार ने किसी कारण से खाना नहीं खाया था , उसकी जल्दी नींद खुल गई थी | सुबह करीब 4 बजे संस्कार और अनमोल नाश्ता करने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे |
… संस्कार ने गाड़ी आगे लगाने पर आपत्ति की | इस पर उनके बीच विवाद और झगड़ा हो गया , तभी एक बदमाश ने संस्कार पर चाकू से हमला कर दिया | अनमोल के साथ भी मारपीट की गई | चाकू लगने से संस्कार वहीं गिर पड़ा काफी खून बह गया था , पंप पर 2 कर्मचारी काम कर रहे थे , जबकि दो सो रहे थे | झगड़े की आवाज सुनकर दोनों भी उठकर आ गए थे , चार कर्मचारी यह सब देखते रहे | कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया , गंभीर रूप से घायल संस्कार को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से उसे पीपुल्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया था | पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई , संस्कार के पिता बीना में टीचर हैं | पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है , जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा |