भोपाल ( कशिश मालवीय )सीएम स्वेच्छानुदान में एक ऐसे अस्पताल के नाम पर फर्जी बिल लगाकर इलाज सहायता राशि निकाले जाने का खुलासा हुआ है जो अस्पताल अस्तित्व में ही नहीं है | गुना जिले के मकसूदनगढ़ में भोपाल सिटी हॉस्पिटल के नाम पर सीएम स्वेच्छानुदान से लगभग 48 लाख रूपए के बिल मंजूर किए गए हैं |
इस अस्पताल से जुड़ी एक शिकायत सामने आने पर गुना सीएमएचओ से जब जांच कराई गई , तो मकसूदनगढ़ में इस नाम का कोई अस्पताल ही नहीं पाया गया | राधोंगढ विधायक जयवर्धन सिंह की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी में इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है | डिप्टी सीएम ने बताया कि इस मामले की पड़ताल के लिए एक जांच दल गठित किया गया | जयवर्धन सिंह ने बताया कि गुना मकसूदनगढ़ स्थित तथाकथित भोपाल सिटी अस्पताल को 10 महिनों में 48.70 लाख रूपए की सहायता राशि सीएम स्वेच्छानुदान से जारी की गई है , जबकि यह पूरी तरह फर्जी अस्पताल था | 19 जुलाई 2024 से इस अस्पताल को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान देना शुरू किया गया | अस्पताल के संचालक की ओर से फर्जी मरीजों के नाम पर बिल लगाकर राशि प्राप्त की | जिन व्यक्तियों के नाम पर राशि निकाली गई वे न तो बीमार हुए न ही किसी अस्पताल में भर्ती हुए |