पीथमपुर : 06/01/2025 : यूनियन कार्बाइड का 337 टन जहरीला कचरा भोपाल से पीथमपुर ले जाने के बाद से ही वहां पर बवाल मचा हुआ था | कचरा जलाने को लेकर वहां के रहवासी सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आए थे | तीन दिन के बाद अब प्रदर्शन खत्म हुआ है | शनिवार को यहां बाजार खुले | हालांकि एक अफवाह से प्रदर्शनकारियों में आक्रोश भर गया | दरअसल यहाँ अफवाह फेल गई कि कंटेनर से रासायनिक कचरा निकाला गया है और कुछ कर्मचारी इसकी चपेट में आए हैं | इसके बाद शुक्रवार देर रात कंपनी के पीछे की तरफ लगे खाली टेंट में भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, इससे शनिवार सुबह गुस्साई भीड़ ने कंपनी के गेट के सामने पथराव कर पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी | पुलिस ने भीड़ काबू करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े | कंपनी से लगे गांवों में पेट्रोलिंग की गई, ड्रोन से घरों की छतों की निगरानी की | कचरे पर प्रदर्शन के दौरान सीएस अनुराग जैन ने साफ कहा है कि इसका असर अब शून्य हो चुका है | सीएस ने कहा कि फसल, जनता और पानी पर जहरीले कचरे का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा | जैन ने कहा कि कचरे के निष्पादन के मामले में कई तरह का भ्रम बना हुआ है, क्षेत्र के सीनियर नेताओं को भी सही जानकारी नहीं है | कचरा जलाना एक दिन का काम नहीं है इससे निकलने वाली गैसों का आकलन होता रहेगा | कोई प्रभाव दिखा तो इसे तुरंत रोका जाएगा |
Check Also
छात्र – छात्राओ की आत्महत्या रोकने के लिए सिस्टम फेल सर्वोच्च अदालत ने बनाई नई गाडलाइन्स
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय )सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की आत्महत्या को …