रायपुर : 06/01/2025 : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चन्द्रकार का शव शुक्रवार देर शाम ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के घर में बैडमिंटन कोर्ट के पास बने टैंक में मिला था | मुकेश ने हाल ही में सुरेश के सड़क निर्माण में 53 करोड़ के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था | रितेश और रामटेके ने 1 जनवरी की देर रात बैडमिंटन कोर्ट वाले बाड़े में मुकेश की हत्या की, और दिनेश ने शव ठिकाने लगाया इस बात की खबर सुरेश को भी थी | सुरेश कांग्रेस नेता भी है पुलिस ने चारों को आरोपी बनाया है | हत्या के मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार का भाई रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और सुपरवाइज़र महेंद्र रामटेके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | हालांकि ठेकेदार सुरेश अभी फरार है | वहीं बीजापुर प्रशासन ने ठेकेदार के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है |