भोपाल : 05/09/2024 : भेल के रिटायर्ड अफसर को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है | भेल में स्क्रैप का ठेका लेने के बहाने आरोपी शशांक अफसर के संपर्क में आया उसके बाद आरोपी ने अपनी लग्जरी लाइफ दिखाकर अफसर को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया | राजुल अग्रवाल को हनी ट्रैप में फंसाकर आरोपी 2.5 लाख रु. पहले ही एंठ चुका था इसके बाद भी उस पर रकम देने का दबाव बनाया जा रहा था | 14 अगस्त को भेल कर्मचारी राजुल अग्रवाल को होटल सेलेस्टियल पार्क के कमरे में रशियन लड़की से आरोपी शशांक ने मिलवाया था, दूसरे दिन शशांक राजुल के पास गया और वीडियो दिखाकर एक लाख रु. मांगे | राजुल ने राशि देने से मना किया तो आरोपी ने कहा कि उसके पास 27 ऐसे वीडियो हैं, उस समय तो आरोपी वहां से चला गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर से राजुल को कॉल करवाकर राजुल से 55 हज़ार रु. एंठ लिए | 20 अगस्त की शाम 50 हज़ार रु. एंठने के बाद राजुल का अपहरण कर उसे जबलपुर ले गए यहां से जबरन उसके यूपीआई से पैसे खाते में डलवाए थे | पुलिस ने फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है | आरोपी शशांक के मोबाइल में लड़कियों के कई फोटो के साथ तीन आपत्तीजनक वीडियो भी मिले हैं | आरोपी के मोबाइल में मिले लड़कियों के फोटो से ये आशंका बढ़ गई है कि वह पहले से इस तरह की चीजों में लिप्त है | शक है कि वह किसी बड़े गिरोह के संपर्क में भी था, पुलिस को यह भी शक है कि इससे पहले भी शशांक किसी और को निशाना बना चुका है यह सारी बातें जानने के लिए उसके मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी | रिटायर्ड अफसर से मिली रशियन गर्ल किसके माध्यम से यहां पहुंची पुलिस इसकी भी जांच कर रही है | साथ ही क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर कॉल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है | जिस होटल के रूम में ये आपत्तीजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए वहां भी जांच होगी | पुलिस ने शशांक के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई है इसमें कई अहम सुराग मिल सकते हैं |
Home / अपराध / भेल के रिटायर्ड अफसर को हनी ट्रैप में फंसाकर 2 लाख रु. एंठने वाला आरोपी गिरफ्तार किसी बड़े गिरोह के संपर्क में होने की आशंका |
Check Also
बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपी बेटे जीशान को भी मारना चाहते थे, लेकिन उनकी योजना असफल रही एक आरोपी अब भी फरार |
🔊 पोस्ट को सुनें मुंबई/उज्जैन : 15/10/2024 : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ एनसीपी …