भोपाल ( कशिश मालवीय ) ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शाहवर मछ्ली और उसके भतीजे यासीन के बाद उसके परिवार से जुड़े अवैध निर्माण पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला | अनंतपुरा कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 5 घंटे चली कार्रवाई में 100 करोड़ के आस – पास सरकारी जमीन मुक्त कराई गई | अफसरों ने 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सुबह करीब 11:30 बजे कार्रवाई शुरू की | यहां करीब 50 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस , वेयर हाउस , फैक्ट्री और मकान को तोड़ा गया | कार्रवाई में नगर निगम की 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों और 50 से ज्यादा डंपरों को लगाया गया |
एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि तीन हाउस , एक वेयर हाउस , एक कारखाना , एक अवैध मदरसा , 5 दुकानें को तोड़ा गया | एक तीन मंजिला मकान 6 हजार वर्ग फीट में बना हुआ था | इसे सिर्फ सील करने की कार्रवाई की गई | इसे खाली कराने में घंटे लग गए | तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अनंतपुरा में खसरा नंबर 108 और 110 में करीब 70 एकड़ सरकारी जमीन पर शारिक , शकील और परिवार के लोगों ने बड़े पैमाने पर कब्जा कर रखा है |
नेताओं के प्रभाव से पुराने लोगों को बसाया , बेची सरकारी जमीन बताया जाता है कि 1990 में शकील अहमद ने यहां स्थित खदान के आसपास बस्ती बसाया शुरू किया था | उस समय भाजपा नेताओं के प्रभाव से पुराने शहर के लोगों को यहां लाकर बसाया गया | इन लोगों ने ही सरकारी जमीन बेचकर मोटी रकम वसुली |
महिलाएं विरोध में उतरीं पुलिस ने खदेड़कार हटाया तीन मंजिला कोठी , फार्म हाउस और दुकानों से समान निकालते वक्त महिलाओं ने चीख – पुकार कर विरोध जताया | परिजन लगातार फोन पर वीडियो कॉल कर जानकारी लेते रहे | पुलिस ने इन्हें खेदड़कर भगाया |
कोर्ट में रोया यासीन कहा पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया इधर , यासीन मछ्ली को बुधवार को रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया | विशेष न्यायाधीश (एनदीपीएस) मुकेश मालिक ने उसे जेल भेज दिया | कोर्ट में पेश के दौरान यासीन रोजा रहा | उसने हाथ जोड़ने हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ने उसके आपत्तिजनक ( न्यूड ) वीडियो बना लिए हैं | हालांकि , क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में इससे इनकार कर दिया |