भोपाल : 10/01/2025 : गुरुग्राम के सोहना की एक होटल में डेरा जमाए बैठी मप्र एटीएस की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया था | पूछताछ के दौरान एक आरोपी बाथरूम जाने का बहाना करके तीसरी मंजिल से कूदा और उसकी मौत हो गई थी | इसी मामले में युवक की मौत का आरोप परिजनों ने एटीएस की टीम पर लगाया है क्योंकि युवक की मौत हिरासत में लेने के बाद लापरवाही के कारण हुई है | मप्र एटीएस की सूचना पर बिहार से आए 23 वर्षीय हिमांशु के परिजनों ने एटीएस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस से शिकायत कर बताया कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई करने के साथ ही सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था | मप्र एटीएस की टीम ने उसे और उसके साथियों को हिरासत में लेकर होटल में रखा, एटीएस ने हिमांशु को तीसरी मंजिल से फेंका है जिससे उसकी मौत हुई है | एटीएस के पास वारंट भी नहीं था, इधर एटीएस का दावा है कि हिमांशु बचने के प्रयास में बाथरूम जाने का बोलकर तीसरी मंजिल की गैलेरी से कूदा था, लेकिन सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई | एटीएस पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं कि हरियाणा पुलिस के आला अफसरों को सोहना पहुँचने और यहां से 6 लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी नहीं दी थी | लेकिन अब एटीएस ही युवक की मौत के मामले में फंस गई है | एटीएस टीम में शामिल नौ सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है | टीम में इंस्पेक्टर सहित हेड कांस्टेबल व आरक्षक शामिल हैं, इस मामले की ज्यूडिशियल जांच भी शुरू कर दी गई है, इधर हरियाणा पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है |