भोपाल : 10/01/2025 : सागर में बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 14 किलो सोना और 3 करोड़ से अधिक नकदी बरामद की थी | पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के यहाँ से सूदखोरी से काली कमाई का भी पता चला था | केशरवानी ने सूदखोरी के ज़रिए 140 करोड़ रु. से अधिक की बेनामी संपत्ति जुटाई है | इसमें 100 करोड़ रुपए के नकद लेन-देन के दस्तावेज़ भी मिले है | केशरवानी के यहाँ से आयकर विभाग को 7 बेनामी लक्जरी कार भी मिली हैं ये वो कार हैं जो गिरवी रखी गई थीं | रुपया न चुकाने के बाद से ये कारें केशरवानी के पास थीं | आयकर विभाग अब परिवहन विभाग से इन वाहनों की पूरी जानकारी निकाल रहा है | 14 किलो सोना और नकदी निकालने के बाद अब आयकर अधिकारियों का कहना है कि ये नकदी और सोना हरवंश के भाई कुलदीप सिंह राठौर के यहाँ से मिला है | गौरतलब है कि राठौर और उसके भाई एक ही परिसर में रहते हैं, और इनके कारोबार भी साथ में ही हैं ऐसे में आशंका है कि हरवंश ने सोना अपने भाई के यहाँ छिपा रखा था | सोना नकदी के साथ ही टीम को यहाँ से तीन मगरमच्छ भी मिले हैं |
