भोपाल : 09/01/2025 : गौरतलब है कि सागर के पूर्व विधायक हरवंश सिंह और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के यहां से आयकर विभाग ने 14 किलो सोना और करोड़ों रु. की नकदी बरामद की थी | केशरवानी के यहां से 140 करोड़ के नकद लेन-देन के दस्तावेज़ भी मिले थे | लेकिन अफसर अब इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं | तीसरे दिन की कार्यवाही में यहां मिली संपत्ति और नकदी के बारे में अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है | तीनों ठिकानों से मनी लॉंन्ड्रिंग, बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं, इनकी स्क्रूटनिंग करवाई जा रही है | इसके बाद संबंधितों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे | इसके अलावा इनके एक और सहयोगी के यहां भी आयकर विभाग की टीम ने कार्यवाही की थी | छापेमारी में सोना और नकदी मिलने के बाद कांग्रेस ने भाजपा को तंज़ करते हुए कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने देश को लूटा था उसी तरह भाजपा ने प्रदेश को लूट लिया है, इसके भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों ने अपनी तिजोरियां भरकर प्रदेश को कंगाल कर दिया है |