भोपाल : 09/01/2025 : टेरर फंडिंग मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए मप्र की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) 3 जनवरी से गुरुग्राम के सोहना के बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरी थी | यहां से टीम ने टेरर फंडिंग के 4 आरोपियों को पकड़ा था | इनसे होटल में ही पूछताछ की जा रही थी, तभी एक आरोपी बिहार के मधेपुरा में रहने वाला 22 वर्षीय हिमांशु बाथरूम जाने का कहकर तीसरी मंजिल की गैलरी में आया और छलांग लगा दी, सिर के बल गिरने से उसकी अस्पताल जाने से पहले ही मौत हो गई | चारों आरोपियों से पूछताछ में सायबर क्राइम का भी लिंक मिला है, इसकी जानकारी आला अफसरों को दी गई, इसके बाद साइबर सेल की टीम भी गुरुग्राम के लिए रवाना की गई यह मंगलवार रात पहुंची, जबकि दोपहर को एक आरोपी की मौत हो गई | सोहना के एसीपी अभिलक्ष जोशी का कहना है कि मप्र एटीएस ने सोहना और गुरुग्राम में गिरफ्तारी या अन्य कार्यवाही की सूचना नहीं दी, युवक की छत से गिरकर मौत की सूचना भी सरकारी अस्पताल से मिली | सोहना पुलिस मामले की जांच कर रही है | इधर एटीएस की टीम तीनों आरोपियों के साथ सोहना में ही है |
