रीवा : 07/01/2025 : घटना मऊगंज के घुरघेटा की है, पन्नी के हाई स्कूल में बतौर अतिथि शिक्षिका के पद पर अपनी सेवाएं देने वाली 35 वर्षीय महिला रेश्मा पांडे के पास लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे | कॉल करने वालों ने उन्हें धमकाया उनसे बोला कि आपने जो ऑनलाइन सामान मंगवाया है वो चोरी का था, उन्हें दो वीडियो भेजे गए जिसमें पुलिस व आर्मी की वर्दी पहने लोग नजर आ रहे थे | शिक्षिका से ठगों ने 50 हज़ार रु. मांगे जिसमें से उन्होने 22 हज़ार ऑनलाइन भेजे उसके बाद वह लोग और पैसे देने का दबाव बना रहे थे | इन्हीं धमकियों से परेशान आकर शिक्षिका ने रविवार शाम को जहर खा लिया परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां देर रात उनकी मौत हो गई | पुलिस जांच में सायबर ठगों द्वारा कॉल कर धमकाने की बात सामने आई है | इस संबंध में भोपाल सायबर टीम की मदद ली जा रही है |
