भोपाल ( कशिश मालवीय ) नगर निगम परिषद की गुरुवार को बैठक हुई बैठक में हमीदिया कॉलेज , स्कूल और अस्पताल के नाम बदलने को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद आमने – सामने आ गए | भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव ने नवाब हमीदुल्ला खां को देशद्रोही करार देते हुए नाम बदलने का प्रस्ताव रखा | इस पर कांग्रेस पार्षद भड़क गए और बैठक का माहौल तनावपूर्ण हो गया | कांग्रेस पार्षद दानिश खान ने कहा बाहर मिलो , फिर बताते हैं | इस पर भाजपा पार्षदों ने भी जवाब में बोला चलो देखते हैं | बात इतनी बढ़ गई कि दोनों दलों के पार्षद खिंचतान पर आ गए | सुरक्षाकर्मियों को बीच – बचाव करना पड़ा | पार्षद एक – दूसरे को बाहर चलने कि धमकी देते रहे | परिषद अध्यक्ष किशन सिंह सूर्यवंशी भार्गव के बयान का समर्थन करते हुए बोला – देश के गद्दारों के साथ कौम को क्यों जोड़ते हो ? सूर्यवंशी ने बहुमत से नाम बदलने का प्रस्ताव पारित करने की घोषणा कर दी |
नवाब ने संपत्ति दी , नाम हटाकर एहसान फरामोशी हो रही मसूद विधायक आरिफ़ मसूद ने बैठक के बाद बयान जारी किया | बोला – नवाब हमीदुल्ला खां ने हमीदीया स्कूल और कॉलेज के लिए अपनी संपत्ति दी थी| आज उसी का नाम हटाया जा रहा है | ऐसे एहसान फरामोशी कोई भोपाल नगर निगम से सिखे | नवाब ने 1929 में महात्मा गांधी को भोपाल बुलाया था , यह इतिहास भी जानना चाहिए | कांग्रेस बोली शब्द कार्यवाही से हटाएं अध्यक्ष ने कहा – अशफाक उल्ला खां से सीखिए वार्ड – 12 से भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव ने सदन में हमीदिया कॉलेज , स्कूल और अस्पताल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा | उन्होंने बोला – इन संस्थानों का नाम गद्दार नवाब हमीदुल्ला खां से जुड़ा हैं , इसे बदला जाना चाहिए | नवाब को गद्दार कहने पर कांग्रेस पार्षद भड़क उठे | नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बोला – आप नवाब के बारे में जानते क्या हैं ? अध्यक्ष महोदय , इनके शब्द कार्यवाही से हटाएं |
परिषद अध्यक्ष किशन सिंह सूर्यवंशी ने भार्गव का समर्थन करते हुए बोला – विलिनीकरण आंदोलन में शामिल देशभक्तों की हत्या हुई थी | कांग्रेस हर बात को कौम से क्यों जोड़ती है ? जो गद्दार थे , उनका समर्थन मत कीजिए | देश का हर नागरिक देशभक्त है | अशफाक उल्ला खां से प्रेरणा लीजिए | शबिस्ता ने बोला – नवाब का इतिहास आपको पता नहीं है | इस पर भार्गव बोले – बताइए कहां से शुरू करें | दोस्त मोहम्म्द खां से या उससे पहले से ? कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान बोले – अगर गद्दारी की बात हो रही है , तो अकबर के सेनापति मानसिंह की भी चर्चा हो | हल्दीघाटी में मुगलों की सेना की अगुआई उन्होंने की थी | उनके वंशज आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री हैं |