भोपाल ( कशिश मालवीय ) गोंदरमऊ स्थिर आसाराम आश्रम और एक निजी जमीन मालिक के बीच जमीन कब्जे को लेकर विवाद सुलझने के बाद गुरुवार को प्रशासन के अफसर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे | जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर बाउंड्री वॉल तोड़ने पहुंची | कुछ फीट दीवार तोड़ी ही थी कि आश्रम के बच्चे सामने खड़े हो गए विरोध के बाद प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा |
गुरुवार दोपहर में बैरागढ़ तहसीलदार समेत टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर दी | करीब 10 फीट ऊंची दीवार को 20 से 25 फीट तक तोड़ दिया | इसके बाद कार्रवाई को रोकना पड़ा | दरअसल , पिछले दिनों बेदखली का आदेश होने के बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार योगेश श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंचे और नगर निगम के अमले से बाउंड्री वॉल को तुड़वाया गया | कार्रवाई के दौरान आसाराम के साधक गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चों को ले आए | इसके बाद टीम को पूरी कार्रवाई किए बिना वापस लौटना पड़ा | साधकों ने तोड़ी गई बाउंड्री वॉल को दोबारा से खड़ा कर लिया है |
अफसरों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए दोबारा से टीम का गठन किया जाएगा | यहां पर करीब ढाई एकड़ निजी जमीन अमित कुकरेजा के नाम है , जिस पर पिछ्ले सोलह साल से आसाराम के साधकों ने कब्जा कर रखा है | जमीन मालिक का कहना है कि शासन के बेदखली आदेश के बाद भी हमें अब तक कब्जा नहीं मिल सका है | गोंदरमऊ में विवादित जमीन से कब्जा हटाने गई प्रशासन की टीम के विरोध में बच्चों ने जेसीबी को घेर लिया जिसके चलते वहाँ विवाद की स्थिति पैदा हो गयी।