भोपाल : 07/01/2025 : पिछले साल 14 मई को सिवनी मालवा में रहने वाले अविनाश गौर की 38 वर्षीय पत्नी रीना गौर को नसबंदी के लिए काटजू अस्पताल लाया गया था | ओटी में ले जाने के 20 मिनट बाद ही रीना की मौत हो गई थी | जब उसे बाहर लाया गया तो डॉक्टरों ने कहा इनकी मौत अटैक आने से हुई है, लेकिन अविनाश को डॉक्टरों की बात पर यकीन नहीं हुआ उसका कहना था कि रीना ओटी में जाने से पहले बिल्कुल ठीक थी, लेकिन जब उसे ओटी से बाहर लाया गया तो उसका पेट फूला हुआ और जुबान बाहर थी | अविनाश ने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन और आला अफसरों से की, पर कोई नतीजा नहीं निकला | अविनाश का मानना था कि ऑपरेशन से पहले एनेस्थिसिया देने में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती है जिससे उसकी पत्नी की जान गई | डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई पत्नी की मौत के मामले में सुनवाई नहीं होने पर अविनाश ने भोपाल जिला कोर्ट में याचिका दायर की, टीटी नगर थाने में एफआईआर के बाद जांच में अविनाश की बात सही निकली | और अब टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा जैन एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. केलू ग्रेवाल और अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है |