भोपाल : 11/01/2025 : नगर निगम के सभी 21 जोन के 85 वार्डों के लिए संपत्तिकर की गणना अप्रैल 2023 में जारी स्थायी आदेश के मुताबिक ही की जा रही है, लेकिन इसी स्थाई आदेश की कमियों के कारण नियमानुसार टैक्स वसूलने के बजाए ज़ोन के अधिकारी-कर्मचारी अपने स्तर पर मोटी कमाई कर रहे हैं | यानी जिस कीमत से झुग्गी क्षेत्रों में टैक्स लगाया जा रहा है, उसी दर से हाईवे की कामर्शियल बिल्डिंगों पर संपत्तिकर की राशि लगाई जा रही है | निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते अधिकारी-कर्मचारी शहर के 15 हज़ार से अधिक प्रॉपर्टी मालिकों के साथ मिलीभगत से निगम को हर साल ढाई करोड़ से अधिक का चूना लगा रहे हैं | बायपास रोड की सड़क के एक तरफ की संपत्तियों से तो परिक्षेत्र -3 के हिसाब से टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ झुग्गी क्षेत्रों की तरह परिक्षेत्र -2 के रेट लगाए जा रहे हैं | इतना ही नहीं वार्ड 74 में तो टैक्स की दरें बढ़ाने के लिए सालों से प्रस्ताव ही नहीं भेजा गया है, जबकि प्रस्ताव भेजने वाले कर्मचारी एक ही वार्ड में 10-10 साल से जमे हुए हैं | इस संबंध में अधिकारी कर्मचारी से बात की तो उनका कहना है कि उनकी तरफ से तो हर साल दरें बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव बनाकर दिया जाता है, लेकिन मुख्यालय से ही उस पर निर्णय नहीं किया जाता | यही हालात शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर स्थित सम्पत्तियों के मामले में भी सामने आए हैं, लेकिन अफसर हैं कि निगम का राजस्व बढ़ाने की दिशा में कोई निर्णय ही नहीं करते जिस कारण निगम को हर साल खुद अधिकारी-कर्मचरियों द्वारा ही करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है |