भोपाल : 03/02/2025 : शहर में बेखौफ दुकानदार मनमाने ढंग से पैसा कमाने में लगे हैं शहर में कई जगह खुलेआम प्रतिबंधित पशु पक्षियों को बेचा जा रहा है | शहर में बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते विदेशी पशु पक्षी तस्करी कर लाए जा रहे हैं | और यहाँ जहंगीराबाद स्थित बाजार में इनको बेचने का कारोबार चल रहा है | जहांगीराबाद की मुख्य सड़क पर ही शनिवार को लगने वाले बाजार में देसी-विदेशी पशु पक्षी पिंजरों में रखे हुए हैं | इस बाजार में डेढ़ लाख रु. तक के विदेशी पशु पक्षी बिकने के लिए मौजूद हैं | इस बाजार में स्टार कछुआ, पहाड़ी तोता, पाइनेपल बर्ड, पर्शियन बिल्ली सहित कई विलुप्त प्रजाति के जीव बिकते मिले | यहां के दुकानदार सोशल मीडिया के माध्यम से 55 हज़ार रुपए में अफ्रीकन तोता और 3 हज़ार रुपए में स्टार कछुआ बेचने का प्रचार-प्रसार भी करते हैं | अकेले जहांगीराबाद इलाके में फिश एक्वेरियम की 10 दुकानें हैं, लेकिन हर शनिवार यहां मुख्य सड़क पर ही 100 से अधिक कारोबारी पिंजरों को सड़क पर रखकर तोता, कबूतर, बिल्ली सहित कई पशु पक्षी बेखौफ बेचते हैं | हैरत की बात तो ये है कि जहांगीराबाद इलाके के जिस हिस्से में सबसे ज़्यादा फिश एक्वेरियम और चिड़िया दाना की दुकानें हैं, उससे महज एक किमी दूर वन विभाग का दफ्तर है जहां विभाग का उड़न दस्ता तैनात है बावजूद इसके प्रतिबंधित पशु पक्षियों की खरीद फरोख्त का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है | जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि यहां लगातार कार्यवाही की जाती है हाल ही में कुछ केस के चालान कोर्ट में भी पेश किए गए हैं | जहांगीराबाद में लगने वाले बाज़ारों में यदि दोबारा ऐसा हो रहा है तो टीम भेजकर पड़ताल की जाएगी और दुकानदारों पर सख्ती बरती जाएगी |