भोपाल : 31/12/2024 राधाकुंज कॉलोनी में रहने वाले एएसआई मनोज सिंह ऐशबाग थाने में पदस्थ हैं | रविवार रात के समय उनकी बेटी पिता के आने का इंतज़ार कर रही थी, तभी उसे रात करीब 1:30 बजे दरवाजा खुलने की आवाज आई उसने देखा तो पिता उसे कहीं नजर नहीं आए | तभी उसे पहली मंजिल पर किसी के आने की आहट हुई उसने अपनी मां को बताया और पिता को कॉल किया | मां बेटी के शोर करते ही वह छत की तरफ भागा उसी समय पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी पवन बिजौरिया को पकड़ लिया | पूछताछ में पता चला कि पवन रजिस्ट्रार मेडिकल नर्सिंग काउंसिल कार्यालय में ड्राइवर है | वह चोरी के इरादे से सरकारी कार लेकर आया था | आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है |
Home / अपराध / सरकारी कार से एएसआई के घर चोरी के इरादे से गया सरकारी महकमे के ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा |
Check Also
धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …