भोपला : 31/12/2024 : भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने मेट्रो रूट में बाधा बन रहीं 29 दुकानें और शेड हटाने की कार्यवाही सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चली | 125 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया | कार्यवाही के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा इसके बाद नगर-निगम मेट्रो कंपनी और श्रमिकों ने सामान हटाकर दूसरी जगह पहुंचा दिया | कार्यवाही करने से पहले पुलिस ने बिना सूचना दिए ही प्लेटफार्म नंबर-6 के रास्ते बंद कर दिए | इससे यात्रियों को करीब 150 मीटर तक पैदल चलना पड़ा | ट्रेन छूटने की जल्दबाज़ी में महिलाएं बच्चे दौड़ते भागते नजर आए | कार्यवाही के बीच से ही लोग निकलते रहे | अल्पना तिराहे पर मुख्य रोड पर दो मंज़िला पक्की बिल्डिंग थी, दुकानदार ने सामान नहीं हटाया तो प्रशासन ने इसे हटवाया यहाँ से 40 ट्रक माल निकला, दुकानदार को सबसे ज़्यादा 36 लाख मुआवजा भी दिया गया | बाकी सभी दुकानदारो को 1 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक मुआवजा दिया गया | करीब दो एकड़ जमीन से कब्जा हटाया गया है | अभी 70 दुकाने और अन्य कब्जे हटाए जाने हैं |
