भोपाल ( कशिश मालवीय ) प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े निजी स्कूल संचालकों ने मंगलवार को गौतम नगर स्थिर डीपीआई के पास प्रदर्शन कर विभाग और संचालनालय की अर्थी निकाली व दाह संस्कार भी किया | इस दौरान वहां भारी पुलिस तैनात रहा | संगठन अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी बोर्ड से जुड़े 250 निजी हायर स्कूल की मान्यता रद्द की है | यहां अध्ययनरत 50 हजार से ज्यादा विद्दाथियों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिया जा रहा है | यह निजी स्कूल संचालकों के साथ घोर अन्याय है | विभाग पहले ही मान्यता के नवीनीकरण के लिए हर स्कूल से 45 हजार रुपए ले चुका है | प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत मिश्रा , संगठन मंत्री शैलेश तिवारी सहित कई जिलों के निजी स्कूल संचालक शामिल हुए |