भोपाल : 20/12/2024 : किसानों को खाद नहीं मिलने के मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ | कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है | सरकार कहती है कि खाद का स्टॉक है, लेकिन असल में उसकी कालाबाजारी हो रही है | कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना ने कहा कि मप्र में पर्याप्त खाद है लेकिन यूक्रेन युद्ध के कारण समुद्र का रास्ता बदलकर खाद लाने में 25 दिन की देरी हुई | खाद संकट को लेकर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि मप्र में खाद की कमी होती है तो मंत्री कहते हैं यूक्रेन युद्ध जिम्मेदार | जब ज़्यादा सवाल हुए तो कह दिया कि खाद बांटने की ज़िम्मेदारी मेरे विभाग की नहीं है | नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले कि खाद जैसे मुद्दे पर बात चल रही है और सीएम गायब हैं | उन्होने कहा कि मप्र में सिर्फ पाँच साल में 1226 किसानों ने अपनी जान दे दी है और सरकार कह रही है कि सिर्फ 25 दिन की देरी हुई लेकिन क्या किसान फसल के लिए इतने दिन इंतज़ार करेगा | विधायक सचिन यादव बोले एक बोरी के लिए अफसरों के पैर में किसान झुक रहा है लाठी खा रहा है | आखिर में जब सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग बोले कि प्रदेश में लगभग 71 लाख टन फर्टिलाइजर स्टोरेज किया था, जिसमें से 60 लाख टन की बिक्री की जा चुकी है | 11 लाख टन सोसायटियों के पास स्टोर है | प्रदेश के किसी हिस्से में खाद की कमी नहीं है, विपक्ष जबरन माहौल बना रहा है | इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा बरपा |
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …