जमशेदपुर/ नई दिल्ली : 31/07/2024 : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में मंगलवार तड़के 3:39 बजे मुंबई हावड़ा मेल दुर्घटना ग्रस्त हो गई इसमें 2 यात्रियों की मौत हुई और 61 को चोटें आई हैं | जिनमें 8 गंभीर हैं | रायपुर से टाटानगर जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में बड़ाबम्बो और राजखरसावां स्टेशन के बीच 3.33 बजे खराबी आ गई इससे मालगाड़ी के डिब्बे दूसरी लाइन पर गिरे और 120 की रफ्तार से आ रही हावड़ा मुंबई मेल इससे टकराकर बेपटरी हो गई | इससे हावड़ा मुंबई रूट प्रभावित हुआ नौ एंट्री रद्द हुई | घटनास्थल से यात्रियों को मेमू ट्रेनों से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया गया | इसके बाद उन्हें टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस से मुंबई की ओर भेजा गया | हावड़ा मुंबई ट्रेन में 1540 यात्री थे | हावड़ा मुंबई मेल के गार्ड मो. रहमान ने आपबीती बताते हुए कहा कि ट्रेन 300 मीटर तक रगड़ती हुई चली गई किस्मत थी कि हम लोग बच गए | 120 की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन राजखरसावां स्टेशन से आगे बढ़ी तो अचानक तेज़ आवाज हुई, ट्रेन की रफ्तार असामान्य हो गई, ऐसा लगा जैसे पटरी की जगह जमीन पर रगड़कर चल रही हो | लगभग 300 मीटर ट्रेन ऐसे ही बढ़ती रही और एक तरफ झुकती गई, ट्रेन रुकी तो मैंने वॉकी टॉकी पर पूछा तो ड्राइवर के एसएस राव ने हादसे की जानकारी दी | मैं गार्ड बोगी से निकला तो देखा एस-6 के पहले की सभी बोगियां डिरेल हैं | बी-4 तो थर्ड लाइन पर थी | चीख पुकार मच गई, कंट्रोल रूम को सूचना दी गई एक घंटे में मदद पहुंचने लगी यह भयावह हादसा था, हम लोग किस्मत वाले हैं जो बच गए | लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओ को लेकर सवाल उठ रहे है कि बुलेट ट्रेन का चलाने का दावा करने वाली मोदी सरकार
देश वासियो को समान्य ट्रेन के सुरक्षित संचालन मैं खरी साबित नही उतर रही है।