भोपाल : 26/6/2024 : 17 मई को सेंट्रल जेल के बाहर भाजमुयो मंडल उपाध्याय सुरेंद्र कुशवाह की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले गांधी नगर टीआई सुनील कुमार मैहर को क्राइम ब्रांच पदस्थ किया है | कटारा हिल्स थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा को क्राइम ब्रांच पदस्थ किया गया है | कार्यवाहक इंस्पेक्टर कृष्णदेव सिंह कुशवाह को क्राइम ब्रांच से पुलिस लाइन, कार्यवाहक इंस्पेक्टर आफताब खान को डीसीपी ज़ोन-3 कार्यालय से क्राइम ब्रांच और कार्यवाहक इंस्पेक्टर सरस्वती तिवारी को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच पदस्थ किया गया है | टीटी नगर टीआई अशोक गौतम और मंगलवारा टीआई अजय कुमार सोनी इन थानों में नहीं रहना चाहते थे | इसलिए उनकी दूसरे थानों में पोस्टिंग की है | रातीबड़ थाना प्रभारी मनोज पटवा को टीटी नगर, मंगलवारा टीआई अजय सोनी को हबीबगंज और डीसीपी ज़ोन-2 कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रासबिहारी शर्मा को थाना रातीबड़ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है | टीटी नगर टीआई अशोक गौतम को मंगलवारा और हबीबगंज टीआई सरिता बर्मन को टीला जमालपुरा पदस्थ किया गया है | दरअसल कटारा हिल्स इलाक़े में गैंग के मूवमेंट की अफसरों को लगातार जानकारी मिल रही थी, लेकिन टीआई मिश्रा इस संबंध में कोई उचित कदम नहीं उठा रहे थे, इसी तरह हबीबगंज टीआई बर्मन के खिलाफ भी अफसरों के पास शिकायत पहुंची थी | इसी के मद्देनजर डीसीपी मुख्यालय ने पुलिस कमिश्नरेट के छह थाना प्रभारियों के तबादले दूसरे थानों में कर दिए है