भोपाल : राजधानी के वीआईपी रोड पर पिछले कुछ महीने से मकान नंबर 7 में अवैध तरीके से भवन निर्माण किया जा रहा है | यहां रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से निर्माण किया जा रहा है | यहां चौथी मंजिल की छत डालने का कार्य शुरू कर दिया गया था तब नीचे खड़ी वहां के रहवासियों की महंगी – महंगी गाड़ियों पर पूरा मटेरियल आकर गिर रहा है, जिससे उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं | एक कार का तो कांच भी टूट गया वहीं सीमेंट के कारण गाड़ियां जगह जगह से खराब भी हो गई हैं | रात डेढ़ बजे के बाद यहां काम शुरू होता है जो पूरी रात चलता है | मकान मालिक की लापरवाही के कारण नीचे खड़ी रहवासियों की दो गाड़ियों पर सीमेंट और मलबा फेंका गया जिसके चलते 50 लाख रु. से अधिक कीमत वाली दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं | रहवासियों का कहना है कि बिल्डिंग नगर-निगम की अनुमति बिना बनाई जा रही है | जिससे रहवासियों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही यह वीआईपी रोड से गुजरने वाले सैंकड़ों वाहनों के लिए भी खतरे का सबब बनी हुई है | किसी दिन यदि निर्माण सामग्री चलते ट्रैफिक पर गिरि तो बड़ी जनहानि हो सकती है | रहवासियों के शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही करने के बजाय पुलिस प्रशासन बेफिक्र बैठा हुआ है | इस संबंध में ज़ोन-5 के एई नंदकिशोर डेहरिया से बात की तो उन्होने इसके लिए ज़ोन -2 के एई को जिम्मेदार ठहराया | ज़ोन – 2 के एई डीके सिंह ने कहा कि यह हिस्सा ज़ोन -5 के अंतर्गत आता है लिहाजा इस मामले में ज़ोन-5 के अधिकारियों से ही इसकी अनुमति के संबंध में बात करें | दोनों ज़ोन के अधिकारियों ने कार्यवाही करने के बजाए एक दूसरे पर मामला डालकर पल्ला झाड़ लिया |
Home / न्यूज़ / नीचे खड़े वाहनों को अनदेखा कर रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने वाला कोई नहीं |
Check Also
कोर्ट की नाराजगी के बाद नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और रजिस्ट्रार बर्खास्त
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के चलते हाई …