इटारसी : 26/12/2024 : नर्मदापुरम और पिपरिया के ईरानी समुदाय के लोगों ने इटारसी के ईरानी डेरे पर जानलेवा हमला कर दिया | यह हमला ईरानी समुदाय के युवक-युवती के प्रेम विवाह से नाराज लोगों ने किया है | हमले में घायल समीर अली ने बताया कि 25 दिसंबर की रात 3:30 बजे के आसपास सभी लोग ईरानी डेरे में आग जलाकर बैठे थे, उसी समय हमला हुआ | हमलावरों की संख्या 12 से 15 तक बताई जा रही है | इनमें महिलाएं भी थीं, हमलावरों पर इतना गुस्सा सवार था कि उन्होने महिलाओं को पीटा और गर्दन पकड़कर कैंची से सिर के बाल काट दिए | समीर के सिर पर हमलावर ने बेट मारा वह अपनी जान बचाने के लिए भागा तो उसका हाथ तोड़ दिया | हमले में किसी को डंडे से चोट लगी तो कोई धारदार हथियार से लहूलुहान हो गया | 3 महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए | हमले में 50 वर्षीय मासूम अली ईरानी की मौत हो गई | मासूम अली पर गांजे के धंधे सहित 100 से अधिक अपराध दर्ज हैं | अब तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई है
