भोपाल : 26/12/2024 : गौरतलब है कि लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक और काली कमाई से धनकुबेर बने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कार्यवाही की थी, इसी दौरान लावारिस कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी आयकर विभाग के हत्थे चढ़ी थी | सौरभ अब भी आयकर की पहुँच से दूर है | अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग के पत्र पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है | इससे सौरभ पर शिकंजा और कस गया है | आयकर के पत्र पर की गई कार्यवाही के बाद अब सौरभ शर्मा से पूछताछ सबसे पहले आयकर ही करेगा | वहीं, लोकायुक्त पुलिस ने भी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की कवायद शुरू कर दी है | सौरभ की तलाश के संबंध में लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने मप्र सीआईडी को बुधवार दोपहर पत्र भेजा है | सीआईडी के जरिए पत्र इंटरपोल को भेजा जाएगा | इधर आयकर कार से बरामद डायरी में मिले नंबरों और यहाँ से आने वाली काली कमाई की तस्दीक में जुटी है | परिवहन विभाग के अफसरों और आरटीओ को जल्द नोटिस जारी किए जाएंगे | इस दौरान सामने आया है कि ज़्यादा नकदी रखना खतरे से भरा था, इसलिए इसे सोना और चांदी में बदला गया |
