Breaking News
Home / शिक्षा / स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही को लेकर शिक्षा मंत्री पर उठ रहे सवाल

स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही को लेकर शिक्षा मंत्री पर उठ रहे सवाल


भोपाल : 27/12/2024 : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने खुद ही अपने विभाग की पोल खोल दी है | उन्होने रायसेन में शिक्षा महाकुंभ के दौरान कहा कि प्रदेश में 500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते और पढ़ाने के लिए किराए पर असिस्टेंट रखते हैं | उन्होने व्यक्तिगत रूप से ऐसे शिक्षकों को जानने की बात कही | उन्होने कहा कि मेरे जिले में ही 100 शिक्षक ऐसा कर रहे हैं | सिंह का यह बयान काफी वायरल हो रहा है | इस पर जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिक्षा मंत्री ने खुद कबूल किया कि 500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते और किराए पर लोग लगा रखे हैं | उन्होने सीएम को टैग किया  | उन्होने कहा कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, पर कार्यवाही करने के बजाए मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं | मंत्री सिंह ने इस बात पर जवाब दिया कि मेरा संवाद उन शिक्षकों के साथ था जो समाज में आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं | मैंने चिंता जताई थी कि शिक्षक स्कूल नहीं जाते, कक्षाओं में नशा करके पहुँच जाते हैं | हर चीज का इलाज कार्यवाही कर देना नहीं है | यदि अगर कोई कचरा फेंक दे तो क्या उसे जेल में डाल देंगे ? नहीं न …. उससे आह्वान किया जाता है | जैसा स्वच्छ अभियान के लिए किया गया | दो शिक्षकों पर कार्यवाही करेंगे तो तीन फिर पैदा हो जाएंगे |

About Saifuddin Saify

Check Also

प्राइवेट स्कूल बाहरी लोगों के हाथ में डेटा देकर , अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ मेँ करवा रहे अवैध वसूली

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) निजी स्कूल संचालकों की चालबाजी छात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow