भोपाल : 26/12/2024 : जहांगीराबाद में लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है | ज़्यादातर घरों में लोगों ने जागते हुए रात काटी तीन पॉइंट पर 70 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई | इनमें करीब 25 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं | दोनों पक्षों के घरों के रास्ते के बीच बैरीकेडिंग कर दी गई है | संदेह के आधार पर 10 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है | एसीपी सुरभि मीणा ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है | बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है | रहवासियों का कहना है कि पुलिस ने अचानक दबिश दी, किसी को अंदाजा भी नहीं था ऐसा होने वाला है | इलाके की अधिकतर दुकानें बुधवार को बंद रही | मंगलवार को हुई गलती पुलिस दोहराना नहीं चाहती इसलिए जहां बवाल हुआ, वहाँ आने-जाने वालों से पूछताछ हो रही है | बुधवार को पार्सल लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय से पूछताछ हुई | अधिकारी फोन पर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं | टेंट लगाकर रातभर पुलिस जवानों के इंतेजाम किए गए | धार्मिक स्थानों के आसपास फोर्स तैनात हैं | रविवार को हुए विवाद के बाद पुलिस अच्छी तरह जानती थी कि मामला संवेदनशील है | फिर भी इंटेलिजेंस कहां फेल हुई, यह बड़ा सवाल है | बवाल के लिए बाहरी लोगों को बुलाने की जानकारी सामने आई है यह आरोप घायल पक्ष के लोगों ने लगाया है |