भोपाल: दिनाँक 29 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश को नशा मुक्त करने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में आज जोन-03 क्षेत्र के इतवारा में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आमजन तथा गणमान्य नागरिक सहित लगभग 350 लोगों ने नशा मुक्ति हेतु सहभागिता निभाई एवं नशा मुक्ति का संकल्प लिया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त श्री रियाज़ इक़बाल ने जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं विकारों के बारे में बताया, साथ ही व्यवहारिक उदाहरण देते हुए बताया कि शहर में घटित होने वाले अधिकतर अपराधों में अपराधी नशे के प्रति एडिक्ट/आदतन पाए जाते हैं, इसलिए नशा केवल शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता है बल्कि समाज को भी बुराई की ओर धकेलता हैl नशे से जुड़े लोगों के संपर्क में आकर आज के युवा वर्ग बड़ी आसानी से शराब, गांजा इत्यादि नशे की गिरफ्त में आकर उसके आदी बन जाते हैंl इसलिए आज से यह संकल्प लेंगे कि न हम नशा करेंगे और न ही परिवार और समाज को नशा करने देंगेl
उपरांत उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति का संदेश आधारित नुक्कड़ नाटक का मनमोहक मंचन भी किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -3 श्रीमती शालिनी दीक्षित, एसीपी श्री राकेश बघेल, एसीपी श्री चंद्रशेखर पांडे, एसीपी श्री अनिल वाजपेयी, एसीपी श्री विजय दुबे तथा जोन के सभी थाना प्रभारी तथा लगभग 350 आमज़न/गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।