भोपाल ( कशिश मालवीय)विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक का आदेश मानसून सत्र के पहले दिन ही बेअसर साबित हुआ | कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां और खिलौने गिरगिट लेकर पहुंचे और सदन के बाहर प्रदर्शन किया | कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर ओबीसी वर्ग से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बार – बार गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं देना चाहती | इसलिए बार – बार अदलतों में अपना स्टैंड बदलती है |
विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही 9 पूर्व विधायक , सांसद , मंत्री और पूर्व हस्तियों को श्रध्दांजली दी गई | इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद हवाई दुर्घटना मे मारे जाने वालो को को सदन की ओर से श्रध्दांजली दी गई | श्रध्दांजली के बाद सदन की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई | पहले दिन सिर्फ 35 मिनट ही सदन की कार्रवाही चल सकी |
संसद की तरह विधानसभा में लागू हुआ ड्रेस कोड मानसून सत्र के विधानसभा में संसद की तरह वेल ऑफ द हाउस बैठक वाले कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया | पहली बार विधानसभा सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी वेल ऑफ द हाउस में एक जैसी ड्रेस में नजर आए | इस नवाचार के लिए सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गी ने विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी