Breaking News
Home / खास खबरे / भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरैंस के मुंह पर तमाचा…. सौरभ की कार से बरामद हुई डायरी में कई बड़े नेताओं अफसरों के नाम शामिल, सालभर में 100 करोड़ का हुआ लेन – देन |

भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरैंस के मुंह पर तमाचा…. सौरभ की कार से बरामद हुई डायरी में कई बड़े नेताओं अफसरों के नाम शामिल, सालभर में 100 करोड़ का हुआ लेन – देन |


भोपाल : 23/12/2024 : ( सैफुद्दीन सैफी) भोपाल के मेंडोरी में आयकर विभाग की छापेमार कार्यवाही में एक और नया मौड़ आ गया है | दरअसल, जिस कार से गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 54 किलो सोना जिसकी कीमत लगभग 33 करोड़ और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे उसी कार से पुलिस को परिवहन विभाग की काली कमाई से जुड़ी एक डायरी भी मिली है | परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह से पूछताछ और आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि सौरभ प्रदेशभर के आरटीओ से उगाही कर परिवहन विभाग के आला अफसरों तक पहुंचाता था | डायरी में हिसाब किताब के मुताबिक सामने आया है कि सौरभ एक  साल के भीतर 100 करोड़ का लेन – देन कर रहा था, जिसमें दिसंबर की एंट्री भी दर्ज है | इस डायरी में प्रदेशभर के 52 आरटीओ सहित परिवहन विभाग के सभी बड़े अफसरों के नाम और इनको दी गई राशि लिखी हुई है | जांच एजेंसियां यह भी मान रही हैं कि सौरभ के घर और कार से मिला सोना और रकम पूरी उसकी नहीं है इसमें भी नेता और अफसरों का बड़ा हिस्सा है | नेता अफसरों का हाथ न हो तो एक सिपाही इतनी अकूत संपत्ति जुटा ही नहीं सकता | यह कनेक्शन और रसूख का ही प्रमाण है कि सौरभ कार्यवाही से पहले ही फरार हो गया अब वह दुबई में है | जाहिर है कि उसे कार्यवाही की भनक लग गई थी | आरटीओ और परिवहन विभाग के कार्यालयों से आने वाली काली कमाई नकदी के रूप में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा तक पहुँचती है | सौरभ हर कार्यालय से आने वाले रुपयों के साथ ही इसका हिस्सा अफसरों तक पहुंचाने का हिसाब किताब रखता था | इस पूरे लेन-देन में सौरभ का खुद का मोटा हिस्सा है | इसी काली कमाई से उसने सोना और चांदी खरीदा वरना 7 साल की अनुकंपा नियुक्ति से इतनी अकूत संपत्ति जुटाना असंभव है | सौरभ के पास कई बड़े नेताओं अफसरों का हिस्सा भी सुरक्षित रहता था | कार से इतना सोना और नकदी मिलने के बाद अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय जांच एजेंसियां बारीकी से नजर रखे हुए हैं

About Saifuddin Saify

Check Also

सरकार की मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए भटक रही महिलाएं, कई लाड़ली बहनें भी योजना के लाभ से वंचित केवाईसी के बाद भी खाते में नहीं आई राशि |

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 12/08/2024 :  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow