इंदौर सीमा नाथ ब्राउन – शुगर , चरस , हिरोइन , एमडी जैसी खतरनाक ड्रग्स के धंधे करती है , आरोपी महिला करीब डेढ़ साल से फरार थी | उसके घर की तलाशी में पुलिस को करीब 1 करोड़ कीमत की 516 ग्राम ब्राउन – शुगर और 48 लाख रूपए उसने आटे के डिब्बे और कपड़ों में छिपाकर रखे थे , क्राइम ब्रांच के एसीपी टीआई सहित 18 सदस्यों की टीम ने रैकी के बाद घर की घेराबंदी कर महिला को रविवार देर रात दबोचा | क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीमा नाथ का पति महेश टोपी भी लिस्टेड गुंडा है | सीमा पर एनडीपीएस एक्ट सहित 12 आपराधिक केस दर्ज हैं , सीमा घर में इलेक्ट्रॉनिक कांटे से ड्रग्स की पुड़िया बनाकर सप्लाई करती थी | पुलिस को उससे 23 किलो चाँदी , 1 किलो सोना और एक फ्लैट के कागजात मिले | सीमा इतनी शातिर है कि उसके इलाके में कोई पुलिसकर्मी अकेले घुसने की हिम्मत नहीं करता | वह सांप – बिच्छू पालकर घर में छोड़ देती है |
शातिर लेडी ड्रग्स तस्कर सीमा नाथ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया | क्राइम ब्रांच ने द्वारकापुरी थाने को बिना बताए शाम करीब 6 बजे सीमा नाथ के घर दबिश दी यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया | इसके बाद नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई रात 3 बजे तक नोट गिनने की कार्रवाई चली | 48 लाख रूपये नकद मिले सीमा ने घर की कोठी कपड़े अलमारी , आटे के डिब्बे और अन्य गुप्त जगहों पर नोट छिपाकर रखे थे | क्राइम ब्रांच की टीम ने जब दबिश दी तो कुछ जवान सांप देकर पीछे हट गए , बाद में टीम ने इलाके की घेराबंदी की और महिला पुलिस बल की मदद से सीमा को उसे घर में ही दबोच लिया |