भोपाल ( कशिश मालवीय ) नशे के कारोबार में फिर महिला का एक नया मामला सामने आया डीआरआई ने भोपाल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को भोपाल स्टेशन से युगांडा की महिला नाकिजीटो जोन उर्फ नाबायुंगा जारिया को हिरासत में लिया | उसके पास से करीब 368.90 ग्राम मेथामफेटामाइन और 147.40 ग्राम कोकीन बरामद हुई , जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपए आंकी गई है |
डीआरआई को जानकारी मिली थी कि वह नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहने वाली महिला नई दिल्ली से मुंबई ट्रेन से ड्रग्स ले जा रही है | इसके बाद डीआरआई ने ट्रेन के भोपाल स्ट्रेशन पहुंचने पर कारवाई की | गुरुवार सुबह करीब 9:20 पर जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी , टीम ने तलाशी शुरू की और आरोपी महिला के बैग से टिफिन बॉक्स रोटी रखने वाले डिब्बे के अंदर सफेद थैलियों में पैक 4 पैकेट मेथामफेटामाइन और 2 पैकेट कोकीन छिपाई गई थी | डीआरआई ने महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जब्त ड्रग्स के 50 – 50 ग्राम सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं |